उत्तराखंड में आजकल बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा आई है इस आपदा में कहीं गांव का संपर्क सड़क मार्ग से टूट गया है बिजली , पानी और खाने का समान की दिक्कतें लोगों के सामने आ रही है कहीं लोगों के घरों में नुकसान हुआ है
ऐसे में सरकार आपदा से निपटने के लिये लोगों को हर संभव सहयोग कर रही है ,और सरकार के मंत्री अपनी प्रभारी जिलों में जाकर लोगों की मदद कर रहे है
चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या चंपावत पहुंची और जिला सभागार में अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की प्रभारी मंत्री ने जनपद में मानसून काल में प्राकृतिक आपदा से वर्तमान तक हुई क्षति एवं आपदा पुनर्निर्माण की समीक्षा करते हुये , अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिये
उन्होंने अधिकारियो को प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को समय पर मुआवजा की राशि वितरित किया जाये , इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के कोट अमोड़ी के 03 प्रभावित परिवारों को उत्तराखंड पुनर्वास नीति के अंतर्गत कुल 12.75 लाख की धनराशि के चैक महिलाओं को वितरित किया।