लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित किये जाने और तिथि घोषित हो जाने के बाद
किस प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएगी के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका द्वारा ऋषिपर्णा सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे जिले में 10 विधानसभा है और 10 विधानसभा के हिसाब से हमारे पास 1880 मतदान स्थल है साथ ही साथ हमारे पास वोटरों की लिस्ट भी आ चुकी है जिसमें कितने पीडव्लूडी वोटर हैं, कितने पुरुष, महिलाएं वोटर हैं और कितनी सर्विस वोटर हैं इन सभी की जानकारी है आगे सोनिका ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक वोटर इस महापर्व में जुड़े और मतदान करें और जिनका नाम अभी तक जुड़ नहीं पाया है वह भी अपने नाम को वोटर लिस्ट में जुड़वाएं ताकि वे महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें