दून पुलिस ने किया खुलासा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई नकबजनी तथा वाहन चोरी की घटनाओं का

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुई नकबजनी तथा वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए घटनाओं में शामिल 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

1- थाना कोतवाली नगर

आढत बाजार स्थित गोदाम के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर नकबजन चढे दून पुलिस के हत्थे।
कुलदीप सकलानी पुत्र विशेवर दत्त निवासी अपर नत्थनपुर देहरादून थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम में रखे सामान (काजू की पेटी, किसमिस पेटी, जीरा कट्टा) व गल्ले मे रखे रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0-147/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

  घटना के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।  गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना को अंजाम देने वाले  अभियुक्तों 01- राहुल कुमार  2- राधेश्याम  3- रमेश कुमरा उर्फ छोटे को चोरी गये माल व घटना में प्रयुकय वाहन संख्या: यू0के0-07- एफए-6067 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-राहुल कुमार पुत्र बालेश्वर राम निवासी ग्राम सकडी बनोहली थाना मनीगढ जिला दरभंगा विहार हाल सिगंल मण्डी कुसुम विहार, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
2- राधेश्याम पुत्र स्व0 जयनाथ निवासी ग्राम मुस्काबाद जिला बलिया उ0प्र0 हालपता सिगंल मण्डी कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष
3- रमेश कुमार उर्फ छोटे पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी मकान नम्बर 54 कुसुम विहार सिंगल मण्डी कोतवाली नगर देहरादून

बरामदगी
1- 01 पेटी किशमिश 10 किलोग्राम
2- 01 पेटी काजू 12 किलोग्राम
3- 01 कट्टा जीरा 30 किलो
4- 2500 रुपये नगद
5- घटना में प्रयुक्त वाहन: यू0के0-07-एफए-6067 एक्टिवा रंग सफेद

02: थाना नेहरू कॉलोनी

स्कूटी चोरी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने चोरी की गयी स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार ।

शशांक जुयाल द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर एक प्रार्थना बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दिया गया । सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0सं0 40/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर खास के माध्यम से घटना में चोरी की गयी स्कूटी के देवबंद में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवबंद रोड स्थित मिलन रेस्टोरेंट के पास से स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएक्स-2826 के साथ अभियुक्त मुकुल कश्यप पुत्र राजपाल निवासी सफेद हवेली वाली गली कायस्थवाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- मुकुल कश्यप पुत्र राजपाल निवासी सफेद हवेली वाली गली कायस्थवाडा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष

बरामदगी

1- स्कूटी संख्या: यू0के0-07- डीएक्स-2826 (एक्टिवा ग्रे कलर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *