मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास,देहरादून में मानसून सीजन के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए है. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के मद्देनजर 24 घण्टे अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें। शासन के वरिष्ठ अधिकारी जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाकर रखें। पर्वतीय जनपदों में सभी आवश्यक सुविधाएं खाद्यान, दवाइयां, एवं अन्य राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय और वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत से दोनों मण्डलों में बारिश और सड़को की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली।