कोतवाली डोईवाला पर टिहरी गढवाल निवासी शिकायतकर्ता/वादी द्वारा प्रा0पत्र दिया कि उनके दामाद दीपक खत्री पुत्र रवि दत्त खत्री निवासी नीलकण्ठ कुठार गांव यमकेश्वर पौडी गढवाल के द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाता था तथा अपने पति की प्रताडना से परेशान होकर उनकी पुत्री द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गयी। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 261/24 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके क्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त के सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश देते हुए उच्चास्तरीय सुरागरसी- पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया, डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक 19.09.2024 को डोईवाला क्षेत्र से अभियुक्त दीपक खत्री पुत्र रवि दत्त खत्री निवासी नीलकण्ठ कुठार गांव यमकेश्वर पौडी गढवाल उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
दीपक खत्री पुत्र रवि दत्त खत्री निवासी नीलकण्ठ कुठार गांव यमकेश्वर पौडी गढवाल उम्र 35 वर्ष
पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 नमिता सैनी
2- कानि0 सन्दीप कुमार
3- म0का0 रचना