देहरादून। एस0जी0एन0पी0एन0 इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही तीन दिवसीय एशिया एग्री हार्टी एंड ऑरगेनिक प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ। वाइब्रेंट उत्तराखंड और भारती मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी काफी हद तक अपने उद्देश्यों को साधने में सफल रही। देश के लगभग 10 विभिन्न राज्यो से आई एमएस एम ई कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने स्टॉल्स लगाए गए थे।
प्रदर्शनी के अंतिम दिन ओर तीसरे दिन समापन के अवसर राज्यमंत्री विनय रोहेला मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विनय रूहेला द्वारा प्रदर्शनी में लगे स्टालों पर जा कर उत्पादों के विषय मे जानकारी ली,साथ ही प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए आयोजको को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यमंत्री विनय रोहेला ने कहा कि प्रदर्शनी में अन्य उत्पादों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा उपयोग में लाया जा रहे नए-नए उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया जो दर्शाता है कि प्रदेश सरकार आपदा को लेकर कितनी सजग है तो वहीं स्थानीय उत्पादों को इस तरह की प्रदर्शनी से बाजार के साथ-साथ उत्साह में भी वृद्धि होती है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदर्शनी को लेकर अपना एक संदेश भी उनके माध्यम से भेजा गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस तरह की प्रदर्शनियों को लगातार कराए जाने की बात कही गई है।
प्रदर्शनी के आयोजन भारत बालियान ने कहा कि प्रदर्शनी में जितनी भी कंपनियां और स्वयं सहायता समूहो द्वारा स्टॉल लगाए गए थे उन्हें प्रदर्शनी में आए लोगों का अच्छा रुझान देखने को मिला उनका प्रयास रहेगा की भविष्य में भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और भी बड़े स्तर पर इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से जहां एक और स्थानीय उत्पादकों को बाजार महिया होता है तो वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।