एंबुलेंस सेवा समय तय

उत्तराखंड सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने जनहित में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 आपातकालीन सेवा की जवाबदेही तय करने के साथ ही रिस्पॉन्स टाईम को भी कम कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि किसी भी दुर्घटना के बाद मौके पर तय समय सीमा के अंतर्गत न पहुंचने वाले 108 एम्बुलेंस वाहनों पर पैनाल्टी भी लगाई जायेगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर 108 एम्बुलेंस का रिस्पॉस टाइम पर्वतीय क्षेत्रों के लिये 20 मिनट जबकि मैदानी क्षेत्रों के लिए 15 मिनट का समय तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *