उत्तराखण्ड में इस बार गन्ने की फसलों में रेड रॉट नामक फंगस लगने के कारण गन्ना किसानों, गन्ना विभाग को काफी नुकसान तो हुआ ही साथ ही चीनी मिलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अगले पराई सत्र में यह नुकसान आगे ना हो उसको लेकर आज कैबिनेट मंत्री सौरव बहूगुणा ने अधिकारियों के साथ बैठक। कैबिनेट मंत्री सौरव बहूगुणा ने अगले पेराई क्षेत्र में इस नुकसान से कैसे भरपाई करनी है और कैसे फंगस लगने से गन्ने को बचाना है इसको लेकर चर्चा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उत्तराखंड में गन्ने की फसलों में रेड रॉट फंगस लगने से भारी नुकसान, कैबिनेट मंत्री ने की बैठक
