उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है ऐसे में नदी नाले उफान पर वही आज उत्तरकाशी के गंगोत्री हाइवे पर मनेरी डैम के पास पहाड़ी से मलबा आया मलवे की चपेट में एक टेम्पों वाहन फसा वाहन चालक स्लाइड को पार कर रहा था जैसे आगे बढ़ा वो मलबे में फंस गया। मलबा और बढ़ता रहा जिसके बाद देखते ही देखते टेम्पों वाहन नदी में पलट गया चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान
उत्तरकाशी के गंगोत्री हाइवे पर मनेरी डैम के पास देखते ही देखते टेम्पों वाहन नदी में पलटा चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान
