लोकसभा चुनाव 2024 जैसे ही नजदीक आ रहा है ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून में है इस दौरान बीएल संतोष ने पहले दिन कोर ग्रुप की बैठक कर भाजपा संगठन और सरकार के कामों की समीक्षा की, कोर ग्रुप की बैठक में संगठन के द्वारा किए गए पिछले कामों का फीडबैक लिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संगठन द्वारा किए गए सभी कामों की जानकारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को दी तो वहीं इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी बीएल संतोष को दी। बैठक में 2024 के चुनावों को लेकर आगामी रणनीति तैयार कर ली है
भाजपा संगठन आगे के कार्यक्रम
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कोर ग्रुप की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को तय कर लिया गया है, अगस्त महीने में भाजपा इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी, इसके जरिए भाजपा का एजेंडा हर घर तक पहुंचने का रहेगा, तय किया गया कि हर ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर पर शहीदों और स्मामनित लोगो के शिलापट पर कार्यक्रम आयोजित होंगे “मेरा देश मेरी माटी” कार्यक्रम के तहत शहीद स्थलों की मिट्टी एकत्र की जाएगी। जिस मिट्टी को अमृत कलश यात्रा के जरिए दिल्ली के शहीद स्मारक ले जाया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत तक के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत स्तर पर sc-st समाज के लोगों के लिए बड़े सम्मेलनों का आयोजन भी होगा
देखना यह होगा कि संगठन और सरकार इन कार्यक्रमों को किस तरह से करती है जिससे लोकसभा चुनाव 2024 जीता जा सके