आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये है, जिसके क्रम में जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब/नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 188 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
1- थाना नेहरू कॉलोनी
(1)– दिनांक 01.03.2024 को थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास से 01 अभियुक्त को 60 पव्वे देशी शराब जाफरान मसालेदार अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0-115/24 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम/पता अभियुक्त
रोशन कुमार पुत्र रामजी यादव, निवासी रिंग रोड पूजा डेरी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
बरामदगी विवरण
60 पव्वे देशी शराब जाफरान
बद्रीपुर चौक के पास से थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 52 पव्वे देशी शराब जाफरान मसालेदार अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0-116/24 धारा 60 आबकारी एक्ट’ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम/पता अभियुक्त
मोनू पुत्र राजननाथ निवासी सफेरा बस्ती’ थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी विवरण
52 पव्वे देशी शराब जाफरान
2- थाना प्रेम नगर
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में’ थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने आज दिनांक 02.04.2024 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चौकिंग की कार्यवाही के दौरान निकट गुरुद्वारा प्रेमनगर से एक व्यक्ति कों गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 76 पववे अवैध देशी शराब के बरामद होने पर थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।