लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब 4 जून को चुनाव नतीजे आने हैं जिसको लेकर सुबह के वक्त से मतगणना स्थलों पर काउंटिंग शुरू हो जाएगी,ऐसे में मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस द्वारा चाक चौबंद की गई है,बता दें कि दून पुलिस द्वारा महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया गया है जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि एसएसपी महोदय द्वारा मतगणना स्थल का भ्रमण कर ड्यूटी चार्ट भी तैयार किया गया है,इसके साथ ही जहां-जहां बेरीकेटिंग लगने हैं वह कार्य भी पूरा कर लिया गया है,वहीं मतगणना स्थल के अंदर और मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है,प्रत्येक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान ही अंदर जाने दिया जाएगा चाहे वह कर्मचारी हो या मतगणना एजेंट, कोई भी व्यक्ति अपना फोन अंदर नहीं ले जा सकता केवल उन अधिकारियों के अलावा जिन्हें निर्वाचन आयोग ने अधिकृत किया है।
मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट
