केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव

आगामी 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र लिया। दो दिनों में तीन नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है। राष्ट्रीय दलों ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। केदारनाथ विस उप चुनाव के लिए बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। वहीं, मंगलवार को डॉ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दो दिनों में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर होगी। केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 173 बूथ बनाए गए हैं। आगजर्बर की ड्यूटी प्राप्त हो गई है। काउंटिग हॉल का चयन भी कर लिया गया है। अनुश्रवण के लिए 8 सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। शंातिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90,540 मतदाता है, जिसमें 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। इस वर्ष 9 जुलाई को विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद से केदारनाथ विस सीट खाली हो रखी है। 15 अक्तूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की है, जिसके बाद इन दिनों नामांकन प्रक्रिया जारी है। 29 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी और आगामी 4 नवंबर को नाम वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *