लोकसभा सांसद हरिद्वार ओर पूर्व विधायक को झेलना पड़ा जनता का आक्रोश, निशंक ने अधिकारियों की बैठक लेकर लगाई जमकर क्लास

देहरादून– लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज हरिद्वार में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से बात की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधार कर लोगों को तुरंत राहत देने के निर्देश दिए। डॉ. निशंक ने मॉनसून के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को सर्तक रहने के भी निर्देश दिये हैं।

बीती देर रात सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने सिविल लाइन्स स्थित निजी होटल में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में जलभराव व अन्य मुद्दों पर जमकर फटकार लगाई। दरअसल सांसद निशंक जिले में हुई भारी बारिश के चलते जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिसके चलते वह देर शाम मिलापनगर पहुंचे जहां कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया, हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसके बाद सांसद निशंक ने सिविल लाइंस स्थित प्रकाश होटल में तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। हरिद्वार सांसद निशंक ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां भी जलभराव की समस्या हो रही है उसका समाधान किया जाए। इस दौरान सांसद निशंक ने कहा कि यह एक आपदा है लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *