आगामी लोकसभा चुनाव मे अब एक महीने ही शेष बचे हैं इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर रखी है।
सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा और उत्तराखंड में पहले ही चरण में मतदान होना है। जहाँ एक तरफ भाजपा के द्वारा उत्तराखंड के पाँचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है वहीं कांग्रेस के द्वारा बचे दो सीटों पर प्रत्याशियों के लिए मंथन का दौर चल रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में 10 बजे से कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के बैठक का आयोजन किया गया। वहीं इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।