लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा ने अपने मीडिया सेंटर का आज उद्घाटन किया भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट के हाथों कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस दौरान बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां का ऐलान कर दिया है जिसमें 22 मार्च को अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा नामांकन करेंगे। टिहरी लोकसभा और पौड़ी लोकसभा पर नामांकन पार्टी के प्रत्याशी 26 मार्च को करेंगे … 27 मार्च को नैनीताल सीट पर पार्टी प्रत्याशी नामांकन करेंगे और हरिद्वार के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन करेंगे .. क्योंकि डिजिटल नामांकन का केंद्र हरिद्वार में शुरू हो चुका है और भाजपा प्रत्याशी यहीं पर अपना नामांकन करेंगे। इसके बाद 23 मार्च को हरिद्वार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।