अस्पतालों में हो रही अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अब सरकार स्कैन एंड शेयर योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत मरीज को एक क्यु आर कोड स्कैन करना होगा और उससे मरीज की सारी जानकारी डॉक्टर को मिल जाएगी। वही जहां पहले पर्चा बनने में 2 से 3 मिनट लगता था तो अब सिर्फ 30 सेकंड के ही पर्चा बनकर तयार हो जाएगा और मरीज की सारी जानकारी डिजिटल मध्यम से डॉक्टर के पास पहुंच जाएगी। वही ये पहल स्वास्थ्य विभाग के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
सरकार शुरू करने जा रही है स्कैन एंड शेयर योजना
