श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के उपरान्त से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है, देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम में पहुंच रहे हैं, इनमें से कुछ श्रद्धालुगण बुजुर्ग,बीमार तथा दिव्यांग भी हैं, ऐसे श्रद्धालुगणों को रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपना सहारा देकर सहायता प्रदान कर श्री केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं। जवानों की इस मानवता तथा निस्वार्थ भावना से तीर्थयात्री भी अभिभूत हो रहे हैं तथा जवानों को अपना आशीर्वाद दे रहें हैं।
सेवा, सुरक्षा और मित्रता” के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करती रुद्रप्रयाग पुलिस
