बजाज ऑटो लिमिटेड के अधिकृत डीलर मयूर ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की ।

देहरादून के राजपुर रोड पर बजाज ऑटो लिमिटेड के डीलर मयूर ऑटो शोरूम पर दुनिया की पहली CNG बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की । जिस बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा।

बाइक की लांचिंग के बाद मयूर बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप अग्रवाल का कहना है की दमदार माइलेज होने के कारण यह मोटरसाइकिल जोमाटो, स्विग्गी और रैपिडो या ऑनलाइन डिलीवरी करने वालो के लिए एक वरदान की तरह साबित होगी ।

गाड़ी में राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर र स्विच कर सकता है।
गाड़ी की कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

बजाज फ्रीडम CNG बाइक तीन वैरिएंट में आती है। बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक लीक नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा।

बाइक की बुकिंग मयूर ऑटो शुरू हो गई है।

गाड़ी का फीडबैक क्या हैं 125 CNG से जुड़ी बातें:

1 फ्रीडम 125 बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है। सीट की लंबाई 785 mm है।

2 CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है।

3 फ्रीडम 125 बाइक में 2kg का CNG टैंक सीट के नीचे प्लेस किया गया है।

4 बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और सेगमेंट फर्स्ट लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं।

5 CNG बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *