सरकार की नकेल कसनी हो तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विपक्ष के रूप में सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं,, आज हरीश रावत का यही रूप नजर आया, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज पानी में ही धरने पर बैठ गए, भारी बारिश की वजह से हरिद्वार के लक्सर विधानसभा क्षेत्र में आपदा जैसे हालात बने हैं,, यहां हालात सुधारने का नाम तक नहीं ले रहे हैं, सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार को चेताने के लिए खानपुर विधानसभा के साउथ सिविल लाइन में धरने पर बैठ गए,, यहां भारी जल भरा हुआ है,, हरीश रावत का रूद्र रूप सरकार को जगाने के लिए है,, इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से लक्सर क्षेत्र में लोगों की जलभराव से आवाजाही में दिक्कत हो रही है।। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसी वजह से हरीश रावत लगातार हरिद्वार क्षेत्र में एक्टिव है, कभी गन्ने मूल्य को लेकर धरने और बैठ जाते हैं, तो कभी हरिद्वार क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर, लेकिन अब हरिद्वार क्षेत्र में हुए जलभराव को लेकर हरीश रावत सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।।
पानी में धरने पर बैठे हरीश रावत।।
