भीमताल में सुसाइड पॉइंट के पास 02 युवक पहाड़ से नीचे गिर गए है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
घटनास्थल पर दो लड़कों के गिरने की सूचना थी परन्तु मौके पर एक लड़का नाम पंकज विश्वास, उम्र 29, पुत्र परिमल विश्वास गदरपुर उधमसिंह नगर सकुशल मिला तथा दूसरा लड़का नाम पंकज बाला उम्र 32 वर्ष, पुत्र परिमल बाला निवासी गदरपुर उधमसिंहनगर पहाड़ी से नीचे संतुलन बिगड़ जाने की वजह से गिर गया था।
SDRF टीम द्वारा उक्त युवक के शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।